ममता ने पार्टी नेताओं को दी रामनवमी पर शांति मार्च आयोजित करने की नसीहत

पुरुलिया, 07 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रामनवमी के अवसर पर शांति मार्च आयोजित करने की सलाह दी है। रविवार को पुरुलिया जिले के हुड़ा इलाके में तृणमूल उम्मीदवार शांतिराम महतो के समर्थन में रैली करते हुए ममता बनर्जी ने शंकर जताई कि रामनवमी के दिन भाजपा राज्य में और अशांति फैला सकती है। ऐसे में उन्होंने पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें जो करना है करने दीजिए, लेकिन आप लोग किसी बहकावे में मत आना। अगले दिन आपलोग शांति मार्च करिए ताकि उन्हें भी पता चले कि तृणमूल बंगाल में शांति बनाए रखती है।

उल्लेखनीय है कि तृणमूल सुप्रीमों ममता बनर्जी अपने प्रचार अभियान में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जिलों में जनसभाएं कर रही हैं। उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार के बाद उन्होंने रविवार को जंगल महल इलाके के पुरुलिया में चुनाव प्रचार शुरू किया। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर