ग्वालियर: रेलवे ट्रेक के पास मिला शव, मृतक की नहीं हुईं पहचान

ग्वालियर, 07 अप्रैल(हि.स.)। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में अधेड़ का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। अधेड़ की मौत रेल की चपेट में आने से हुई या फिर वह किसी घटना का शिकार हुआ है फिलहाल पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फोरेंसिक विशेषज्ञ और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के पास से पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव विच्छेदन गृह भेज पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।

रविवार सुबह के समय पुलिस को सूचना मिली कि शनि देव मंदिर के पास रेलवे ट्रेक के पास अधेड़ का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौत संदेह प्रतीत होने पर पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश भार्गव को मौके पर बुला लिया। शव की तलाशी लेने पर कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे मृतक की पहचान की जा सके। मृतक की उम्र 50 के करीब बताई जा रही है। पिंक रंग की टीशर्ट और काले रंग का पेंट पहने अधेड़ के सिर में चोट का निशान है। पुलिस का कहना है कि रेल के गिरने से अधेड़ की मौत होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव विच्छेदन गृह भेज पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

   

सम्बंधित खबर