पांच जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ताश की गड्डी और नकदी बरामद

हरिद्वार, 08 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर छापा मारकर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से ताश की गड्डी और नगदी बरामद की है।

रानीपुर कोतवाली पुलिस को सलेमपुर के खेत पर आम के बाग के पास कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापामार कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ताश के पत्ते और 15350 नकद बरामद किये। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम और पते नक्कल सिह निवासी कस्बा थाना बहादराबाद साजिद निवासी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, कुर्बान निवासी ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर और अनिल निवासी ग्राम सुमननगर कोतावली रानीपुर बताए।

दूसरी ओर रानीपुर पुलिस ने शिवलोक कालोनी में जुआ खेलते हुए एक आरोपित अरुण कुमार, निवासी ग्राम मिस्सरपुर अम्बेडकर पार्क के पास थाना कनखल, हरिद्वार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ताश के पत्ते और 1440 रुपये नगद बरामद किये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर