गाजियाबाद लोकसभा में किसी ने वापस नहीं लिया नामांकन, 14 प्रत्याशी मैदान में

गाजियाबाद, 08 अप्रैल(हि.स.)। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से सोमवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। अब लोकसभा से 14 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।

उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद कल 14 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं। इनमें तीन राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के हैं। बाकी मान्यता प्राप्त अन्य राजनीतिक दलों व निर्दलीय हैं। जिन प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए थे। उनमें भारतीय जनता पार्टी से अतुल गर्ग, कांग्रेस-सपा गठबंधन से डोली शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से नंदकिशोर पुंडीर, राष्ट्र निर्माण पार्टी से आनंद सिंह, राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी से अंशुल गुप्ता, सुभाष वादी समाजवादी पार्टी से धीरेंद्र भदौरिया, समाजवादी विकास पार्टी से नमह, राइट टू रिकॉर्ड पार्टी से पूजा तथा अभिषेक पुंडीर अवधेश कुमार औरंगज़ेब कविता नाथू सिंह व रवि कुमार के नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में स्वीकृत पाए गए थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए गाजियाबाद लोकसभा से कुल 35 अभ्यर्थियों ने 42 नामांकन पत्र दाखिल किए गये थे। जिसमें अतुल गर्ग, डोली शर्मा, नंदकिशोर पुंडीर व मोनिका गौतम द्वारा एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गये थे। जिसमें कुल 42 नामांकनों में 22 नामांकन आवेदनों में कमी के चलते अस्वीकृत कर दिए और 20 को स्वीकृति प्रदान की गयी। स्वीकृत हुए 20 आवेदन 14 अभ्यर्थियों द्वारा किए गये थे। 14 अभ्यर्थियों के आवदेन स्वीकृत किए गये थे। आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

/राजेश

   

सम्बंधित खबर