संदेशखाली पुलिस कैंप पर हमला करने के आरोपित गिरफ्तार तृणमूल नेताओं ने किया चौंकाने वाला खुलासा

कोलकाता, 10 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाके में अब पुलिस कैंप पर हमला करने को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस सवालों के घेरे में है। इस सिलसिले में तीन तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार किया गया है जिनसे रात भर हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पता चला है कि पुलिस कैंप में योजनाबद्ध तरीके से हमला किए गए थे। इस हमले में घायल पुलिस कांस्टेबल संदीप साहा की हालत गंभीर है। उसे संदेशखाली से कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर किया गया है जहां मंगलवार शाम माथे का ऑपरेशन हुआ है। हालत बहुत अच्छी नहीं है और डॉक्टर उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं। अब गिरफ्तार किए गए तृणमूल से पूछताछ में पता चला है कि पुलिस कैंप में हमले की योजना लंबे समय से बनाई जा रही थी। इसकी वजह है कि इलाके में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने में पुलिस बाधा बन रही थी।

एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि इलाके में कई तरह के आपराधिक वारदात जिसमें लूट, चोरी और हत्या की कोशिश तक के मामले शामिल रहते हैं, उनमें पुलिस बाधा बनती रही है। इनमें से अधिकतर लोगों का संबंध सत्तारूढ़ पार्टी से रहा है। इसलिए जानबूझकर पुलिस कैंप को निशाना बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर