ईद मुबारक: सांबा जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया ईद-उल-फि तर, रब से मांगी अमन शांति की दुआ

नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर मेले जैसा माहौल
विजयपुर/रामगढ़। 
आपसी भाईचारे का प्रतीक ईद-उफ-फित्र, बकरीद का पर्व बुधवार को सांबा जिले में भी पूरी धार्मिक आस्था व उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला सांबा की 22 ईदगाहों में नमाज अता की गई और लोगों ने एकक दूससे सको गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी। विजयपुर की थलौड़ी स्थित मस्जिद की ईदगाह, रख-बरोटियां, चक-दौलत इलाके में विशेष नमाज अता की गई। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रब से अमन शांति की दुआ मांगी। इसके अलावा नई बस्ती मंड़ल, नगराटा, सरोर अड्डा, तमौर, बाड़ी-खड्ड़, बढ़ोड़ी, शाह तालाब सहित जिले भर की सभी ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अता की गई व एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकवाद दी। विजयपुर की थलौड़ी स्थ्सित ईदगाह में ईद पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुज्जर नेता हाजी हाशिम अली ने लोगों को ईद की मुबारकवाद दी। उन्होंने कहा कि इस्लांम एवं पैगंबर मोहम्मद हजरत का पैगांम है कि सच्चा मुस्लिम वही है जो सभी आम इंसानों को एक समझते हुए पाक परवरदिगार को याद करे व साथ ही इस्लाम के सही स्वरूप को लोगों तक पहुंचाए। भाजपा के प्रदेश उपप्रधान एवं पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथ्ज्ञिया, जेके अपनी पार्टी के प्रांतीय प्रधान एवं पूर्व मंत्री मंजीत सिंह, नेंका नेता मोहिंद्र सिंह, हरमेश सिंह सलाथ्ज्ञिया, विभिन्न पार्टियों के नेताऔं, डीडीसी सदस्यों पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकवाद दी।

 

   

सम्बंधित खबर