बारसात में माकपा ने बदले उम्मीदवार, तीन बार काउंसलर रहे शख्स को लोकसभा का टिकट

कोलकाता, 10 अप्रैल (हि.स.)। वामफ्रंट चेयरमैन बिमान बोस ने डेढ़ सप्ताह पहले बारासात में वाम मोर्चा की ओर से नामित फॉरवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार के रूप में प्रबीर घोष के नाम की घोषणा की थी। लेकिन पिछले सोमवार और मंगलवार को उस प्रवीर पर आरोप लगे कि वह भाजपा के शिक्षक संघ से जुड़ा हुए हैं। अब बुधवार को वाममोर्चा ने अलीमुद्दीन स्ट्रीट में बैठक की और उम्मीदवार बदलने का ऐलान किया है। प्रवीर की जगह उत्तर 24 परगना जिला सचिव और राज्य सचिवालय के सदस्य संजीव चटर्जी को नामांकित किया जा रहा है।

संजीव बारासात नगर पालिका के तीन बार पार्षद रहे। 2005, 2010 और 2015 में, उन्होंने उपचुनाव लड़ा और बारासात नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 से जीत हासिल की। 33 साल की उम्र में वह बारासात नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी बने।

उम्मीदवारी के ऐलान के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं का आभार जताया है और कहा है कि वह भाजपा और तृणमूल के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर