एमए स्टेडियम और बख्शी स्टेडियम में डिस्पेंसरी की मांग

जम्मू। स्टेट समाचार
वंश साबरे स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव कुलदीप कुमार गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से एमए स्टेडियम, जम्मू और बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर में एक डिस्पेंसरी खोलने और एक चिकित्सक और नर्स की सेवाएं प्रदान करने का अनुरोध किया। सभी खेलों में अभ्यास के समय सभी आयु वर्ग के लगभग 1000 खिलाड़ी, लडक़े और लड़कियां दोनों जम्मू के एमए स्टेडियम और श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आते हैं। अभ्यास सत्र के दौरान यदि कोई खिलाड़ी घायल हो जाता है तो उसके पास प्राथमिक उपचार लेने का कोई विकल्प नहीं होता है और खिलाड़ी को प्राथमिक उपचार के लिए भी सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित करना पड़ता है। समय पर प्राथमिक चिकित्सा जीवन रक्षक हो सकती है। अत: यदि कोई खिलाड़ी घायल हो जाता है डिस्पेंसरी की इस सुविधा से उसे तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा। वंश साबरे स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव कुलदीप कुमार गुप्ता ने सुबह और शाम के सत्र में सुबह 8 बजे से 10 बजे और शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक दैनिक आधार पर एक चिकित्सक और एक नर्स (सिस्टर) की सेवाओं के साथ खिलाडिय़ों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए एक डिस्पेंसरी खोलने का अनुरोध किया।

   

सम्बंधित खबर