लोकसभा चुनाव के बीच ही जारी होंगे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के रिजल्ट

कोलकाता, 11 अप्रैल (हि.स.) । लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच ही मैट्रिक और 12वीं की परीक्षा दे चुके 18 लाख छात्र-छात्राओं की किस्मत का फैसला हो जाएगा। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया है कि इस साल माध्यमिक परीक्षा दो फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इसी तरह हायर सेकेंडरी 16 फरवरी से शुरू हुई और परीक्षा 29 फरवरी को समाप्त हुई। आम तौर पर उच्च माध्यमिक से पहले मध्यमिक का परिणाम प्रकाशित करने की प्रथा है। सूत्रों ने बताया है कि इस हफ्ते के अंत तक दोनों ही परीक्षाओं के रिजल्ट तैयार कर लिए जाएंगे और अगले हफ़्ते परिणाम घोषित हो सकते हैं। इसके बाद 15 दिनों के अंदर छात्र-छात्राएं अपने स्कूलों से मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर