केसरिया ध्वज हाथों में लेकर निकाला पथ संचलन

जोधपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के युवा आयाम बजरंग दल ने मथानिया में रामभक्त सेठाराम परिहार पार्क से शौर्य संचलन निकाला जो गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए आदर्श विद्या मंदिर स्कूल पर पहुंचकर संपन्न हुआ। संचलन का मार्ग में महिलाओं सहित लोगों व व्यापारी सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

जिला प्रचार प्रमुख नारायण सिंह ने बताया कि महामंडलेश्वर शिवस्वरूपा नंद महाराज के सान्निध्य, प्रान्त संयोजक विक्रम परिहार व जिला अध्यक्ष पृथ्वीसिंह इंदा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्रचारक विहिप प्रान्त संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि बजरंग दल की स्थापना का राष्ट्र के युवाओं में जागृति लाकर देशभर में संगठित कर एक साथ लाना ही उद्देश्य था। राम मंदिर आंदोलन में यात्राओं को सुरक्षा नही देने से हिन्दू समाज ने युवाओं का एक ऐसा दल खड़ा कर संगठित किया जो देशभर में सुरक्षा की दृष्टि से हरावल दस्ते की तरह मुस्तैद हुआ। युवा नशा व गलत व्यसन की लत छोड़ बजरंग दल का कार्यकर्ता बन देश के लिए कार्य करता है। राष्ट्र धर्म संस्कृति नारी सुरक्षा गोरक्षा के साथ हिन्दू समाज व सभी की सुरक्षा का हल केवल बजरंग दल है। संचलन हमें एक ही दिशा में एक साथ चलने की सीख देते हुए घोष की ताल के साथ कदमताल मिलाते हुए चल अनुशासन का पाठ पढ़ता है।देश मे बढ़ते लव जिहाद के साथ हमारे मठ मन्दिरों की रक्षा, सन्तों की सुरक्षा, गाय गंगा गायत्री की रक्षार्थ के लिए सभी को बजरंग दल का काम करने के लिए आगे आकर गंगा सागर जैसा सैलाब हर गांव में होना चाहिए तभी राष्ट्र सुरक्षित होगा। जिला संयोजक जितेंद्र पंचारिया ने बताया कि कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री खरताराम चौधरी, अध्यक्ष ओमप्रकाश डागा, शंकर सोनी, लिखमाराम सांखला, दुर्गेश राठी, देवेंद्र सिंह चारण, चांद रतन डागा सहित कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया। संचालन सुनील पारीक ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर