तमंचा और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

हरिद्वार, 12 अप्रैल (हि.स.)। जनपद की मंगलौर कोतवाली हल्का प्रभारी ने शुक्रवार को देहात क्षेत्र के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नारसन से एक युवक को 315 बोर के तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता सादिक पुत्र दिलशाद निवासी नगला कोयल कोतवाली मंगलौर बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी ने देहात क्षेत्र के इलाकों में चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए हुए हैं। पुलिस मुस्तैदी के साथ चेकिंग अभियान चला रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत /सत्यवान/सुनील

   

सम्बंधित खबर