KEJRIWAL BECOME PUSHPA LOOK दिल्ली चुनाव में पुष्पा आ गया केजरीवाल को दिखाया 'पुष्पा' लुक, कहा- 'झुकेगा नहीं', BJP भी कम नहीं, दिया जवाब
- editor i editor
- Dec 15, 2024
KEJRIWAL BECOME PUSHPA LOOK / Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी छाई हुई है. राजनीति भी इससे अछूती नहीं रही है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का पुष्पा लुक में एक पोस्टर वायरल हो रहा है. इसके बाद बीजेपी ने भी ऐसा ही एक पोस्टर जारी किया है. जानिए इस पोस्टर वॉर की पूरी कहानी. AAP पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इसे सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किया है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी के आगामी चुनाव प्रचार का हिस्सा हो सकता है, जहां केजरीवाल अपनी नीतियों और विरोधियों के सामने झुकने से इनकार करने की छवि को मजबूती से पेश करना चाहते हैं.
पुष्पा-2 की रिलीज के साथ ही अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार हो गए हैं और यूथ उनके ऑइकॉनिक स्टाइल 'झुकेगा नहीं साला' पर वीडियो बना रहे हैं, लेकिन पुष्पा का रंग पॉलिटिक्स पर भी चढ़ता नजर आ रहा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का ऐसा ही एक पोस्टर सामने आया है. जिसे सोशल मीडिया पर 'पुष्पा अवतार' के रूप में देखा जा रहा है. AAP ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिस पर लिखा है, "केजरीवाल झुकेगा नहीं
दूसरी तरफ वीडियो में 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि जनता झुका के दिखाएगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने नायक बनाकर गद्दी पर बिठाया था. आज दिल्ली का नायक सबसे बड़ा खलनायक बन गए हैं. आप सरकार की लापरवाही और भ्र्ष्टाचार के कारण दिल्ली दम घोंटू बन चुकी है. लोगों को सांस की बीमारियां हो रही हैं. प्रदूषण से दिल्ली का दम निकला जा रहा है.


