अबकी बार पांच दिन पूर्व प्रत्येक मतदाता के घर पहुंचेगी मतदाता पर्ची

कानपुर,12 अप्रैल (हि.स.)। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक मातादाता के घर तक 13 मई से पांच दिन पूर्व मतदाता पर्ची पहुंच जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर नगर राकेश कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि गत लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 में कानपुर नगर में 54034 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की सहभागिता में रूचि नहीं थी। लोकतंत्री के इस महापर्व में मतदाताओं अपने मतदान स्थल की जानकारी नही हो पायी थी। अबकी बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान के दिन 13 मई से पांच दिन पूर्व मतदाता पर्ची पहुंचाया जाएगा। जिससे मतदाता को अपने मतदान स्थल और अन्य सुविधाओं के संबंध में पहले मतदाता गाइड के माध्यम से हो जाएगी। उन्होंने कानपुर वासियों से अपील किया है कि कानपुर के मतदाता लोकतंंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत सहभागी बनकर लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर