महाराष्ट्र सरकार ने दो साल में एक लाख युवकों को दी सरकारी नौकरी: देवेंद्र फड़णवीस

मुंबई, 01 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि पिछले दो साल में एक लाख युवकों को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे आगे राज्य में क वर्ग के सभी पद महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएसी) के माध्यम से भरे जाएंगे। नौकरी भर्ती में भ्रष्टाचार न हो , इसके लिए इसी सत्र में कठोर कानून बनाया जाएगा।

विधान सभा में विपक्षी विधायक बालासाहेब थोरात ने पेपर लीक की घटनाओं पर कार्रवाई की मांग की थी। थोरात ने कहा था कि स्पर्धा परीक्षा में युवक मेहनत कर तैयारी करते हैं, जबकि इन परीक्षाओं में पेपर फूटने लगे हैं और करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है । बालासाहेब थोरात ने पेपर लीक मामले में दोषियों को 10 साल की सजा दी जानी चाहिए।

इसका जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी नौकरी के लिए आयोजित स्पर्धा परीक्षा को पारदर्शक बनाए रखने का प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार विभिन्न संगठनों से और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों से भी चर्चा करी है। जल्द ही इसी सत्र में स्पर्धा परीक्षा के संबंध में कठोर कानून बनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर