हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गांव पलौना से निकली कलशयात्रा .

हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गांव पलौना से निकली कलशयात्रा
घगवाल। ब्लॉक राजपुरा की सनूरा पंचायत क्षेत्र के पलौना गांव में स्थित प्राचीन जय बाबा सुर्गल देव स्थान के प्रांगण में बने मंदिर में हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु अपने सिर पर कलश लेकर ढोल बाजे डीजे के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जय श्री राम और बजरंगबली के जयघोष के साथ नव निर्मित मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा की शुरुआत की। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर गांव की समूह गलियों, सनूरा, राजपुरा ब विभिन्न स्थानों से होती हुईं गंगा मैया मंदिर तरेली पहुंची,जहां पंडितों ने मंत्रोच्चार के बीच गंगा मैया नदी के जल से कलश भरा गया। जहां पंडित कमल शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरी कराई गई। जलभरी के बाद कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पुन: नारन, मंधेरा,गांव होते हुए मंदिर परिसर पहुंचें, जहां उन्होंने अपने अपने कलशों की विधिवत स्थापना कराई। कलश यात्रा के दौरान धार्मिक गाने के साथ उत्साहित युवकों द्वारा जय श्री राम, बजरंग बली की खूब जयकारे लगाए जा रहे थे। रास्ते में लोग कलश यात्रियों का स्वागत कर रहे थे। आयोजन के सफल बनाने में भगवान दास, लांबरदार शेनशाह, सुनील कुमार, शाम लाल सहित समस्त ग्रामवासी जुटे थे।

 

   

सम्बंधित खबर