पानी की किल्लत को लेकर मावा मे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 उच्च तापमान और बढ़ती गर्मी और उमस के साथ बिजली और पानी का संकट भी गहराता जा रहा है । आए दिन लोग बिजली पानी की किल्लत को लेकर सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहें हैं लेकिन संबंधित और प्रशासन लोगों की परेशानियों को हाल करने मे नाकाम साबित हो रहा है । सांबा के सीमावर्ती मावा क्षेत्र मे आज स्थानीय ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ पानी की किल्लत को लेकर खाली बर्तनों के साथ विरोध प्रदर्शन किया । पूर्व सरपंच रीना चौधरी और शिवसेना डोगरा  फ्रन्ट नेता रमेश गुप्ता की अगुवाई मे लोगों ने आज मावा मे जल शक्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया । लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तो भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है और ऊपर से लोग बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी महरूम रहना पड़ रहा है । स्थानीय ग्रामीण शकुंतला देवी , रीता देवी , पुसहोतं लाल व  राज रानी  उनके गाँव मे कई कई दिनों तक पीने का पानी नहीं मिल रहा है जिसके चलते मिलों दूर से हैंडपंप से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं । उन्होंने कहा कि कई बार जल शक्ति विभाग को शिकायत की गई लेकिन समस्या का कोई नहीं निकला । उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनके गाँव मे जल्द से जल्द पीने के पानी की निर्बाध सप्लाई बहाल की जाए अन्यथा लोगों को सडक़ों पर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा ।  

   

सम्बंधित खबर