जबलपुरः अपर कलेक्टर ने अंधमूक बायपास का किया निरीक्षण

जबलपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने शनिवार को तिलवारा स्थित अंधमूक बायपास पहुंचकर सड़क सुरक्षा के संबंध में स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंधमूक बायपास में सड़क सुरक्षा के लिये साइनेज, लाइटिंग व सीसीटीव्ही कैमरा के साथ वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता है। गोपाल सदन के पास से पुल के नीचे होते हुये एक कच्ची सड़क है, जिसका उपयोग सड़क सुरक्षा की दृष्टि से किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अंधमूक बायपास के आस-पास स्थित दुकानों को हटाकर वहां की झाडि़यों को साफ करना सड़क सुरक्षा की दृष्टि से हितकर रहेगा। स्कूलों के लगने के समय व छुट्टी के समय वहां एक कर्मचारी साइनेज लगाकर रहें, जिससे किसी प्रकार का हादसा न हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि जीवन बहुमूल्य है और इसकी सुरक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है। इसमें लापरवाही न हो और जीवन की सुरक्षा के लिये सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के लिये निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश

   

सम्बंधित खबर