आगर मालवा: सोलर प्लांट में बदमाशों ने लगाई आग, लाखों का नुकसान

आगरमालवा, 9 जनवरी (हि.स.)। आगरमालवा जिले में स्थित सोलर प्लांट में अज्ञात बदमाशों द्वारा आग लगा दी गई। आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सुसनेर तहसील के ग्राम उमरिया के समीप नाहरखेड़ा बल्डा पर बीती रात हुई इस आगजनी की घटना में कम्पनी को लाखों का नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सुसनेर नगर परिषद की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मंगलवार दोपहर में जानकारी लगने के बाद आगरमालवा कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि कम्पनी मैनेजर रघुनन्दन पाटीदार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि प्लांट के पिछले हिस्से में तार फेंसिंग को काटकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। प्रकरण दर्ज किया है और पूरी जगह को फिलहाल सील कर दिया गया है। डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया है। जांच के लिये एक दल भी गठित किया है। इस घटना में कम्पनी की करीब 500 से अधिक सोलर प्लेटें जलकर राख हो गई तथा प्रारंभिक तौर पर लगभग 79 लाख़ रूपये का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/रीतेश शर्मा

   

सम्बंधित खबर