कांग्रेस ने छह दशकों तक जम्मू-कश्मीर के लोगों की उपेक्षा की : प्रजापति

जम्मू, 14 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील प्रजापति ने नगरोटा, बसोहली में एक बैठक में डॉ. जितेंद्र सिंह के लिए प्रचार करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में कमजोर वर्गों को मुख्यधारा में लाया है। उन्होंने कहा कि बसोहली क्षेत्र में विकास सभी ने देखा है। यहां तक कि संपर्क सड़कें भी अच्छी तरह से बनी हुई हैं, क्योंकि मोदी शासन में पूरा बजट जिस उद्देश्य के लिए होता है उसी के लिए उपयोग किया जाता है। जबकि कांग्रेस के एक पीएम ने संसद में कहा था कि एक रुपये में से सिर्फ 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते हैं।

प्रजापति ने कहा कि मोदी सरकार ने ओबीसी सहित कमजोर वर्गों और गरीब परिवारों के कल्याण और विकास के लिए कई कदम उठाए हैं, जिन्हें 30 साल बाद पहली बार सामाजिक जाति को हटाकर आरक्षण दिया गया है। ओएससी श्रेणी और आरक्षण 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत किया गया। मोदी सरकार ने पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में ओबीसी आरक्षण को भी बढ़ा दिया है, जो कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत उपलब्ध था, लेकिन केंद्र में कांग्रेस की पिछली सरकारों और राज्य में एनसी की जम्मू-कश्मीर सरकार ने इससे इनकार कर दिया। इस अवसर पर सुनील प्रजापति ने भाजपा के घोषणापत्र का भी स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर