भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

जम्मू। स्टेट समाचार
भाजपा तलाब तिल्लो मंडल द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए राजीव चाढक़ ने कहा कि 14 अप्रैल 1891 के दिन मध्यप्रदेश के महू गांव में रामजी शकपाल एवं भीमाबाई के घर चौदहवीं संतान के रूप में जन्में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन करते है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब ने समाज के वंचित, शोषित,पीडित एवं महिलाओं के उत्थान के लिए उनके द्वारा किया संघर्ष हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा एवं कृतज्ञ राष्ट्र सदैव बाबासाहेब का ऋणी रहेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद कपाही ने बोलते हुए कहा कि भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कोटिश: नमन। भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक समता के अमर नेता ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की भूमिका अविस्मरणीय है, राष्ट्र की एकता व अखंडता को उन्होंने सदैव सर्वोपरि रखा। वहीं इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष केशव चोपड़ा, जम्मू जिला साउथ के प्रभारी अयोध्या गुप्ता, कॉरपोरेटर जीत अंगराल, नीलम नरगोत्र, सरदार सुच्चा सिंह, चमन लाल भगत, राजेश सैनी, दीपक कुमार, रविंद्र खजुरिया राहुल नरगोत्रा, जयपाल बडय़ाल, राकेश शर्मा, भुबेश शर्मा राजकुमार शर्मा अन्य उपस्थित थे।

   

सम्बंधित खबर