संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर की जयंती पर अखनूर में निकली शोभायात्रा

अखनूर। स्टेट समाचार
डॉ. अंबेडकर मेमोरियल सोसाइटी बटला द्वारा डॉ. भीम राव अंबेडकर के 134वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर अखनूर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा की शुरुआत बटला देवीपुर से शुरू हुई जो दसकाल, चौधरी अस्पताल, बस स्टैंड, निर्दोष चौक से होती हुई देर शाम बटला में पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा डॉ. अंबेडकर मेमोरियल सोसाइटी के प्रधान वरिंदर कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। शोभायात्रा में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा जय भीम जय भीम के जयधोष लगाए जा रहे थे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। शोभायात्रा को सम्बोधित करते हुए प्रधान वरिंदर भगत ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में भारतीय संविधान निर्माण किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर दलितों और पिछड़ों के मसीहा थे। उन्होंने जाति, छूत अछूत, ऊंच-नीच आदि विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रणीय भूमिका निभाई है। पूर्व सरपंच देस राज ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने गरीब तबके के लोगों के अधिकार सुरक्षित किए। इस महान पुरुष के बारे में जन जन को पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है ताकि डा. अंबेडकर की विचारधारा व सोच लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने अपना जीवन गरीब, पिछड़े तबके के लोगों के उत्थान के लिए दिया। आज हम सबका फर्ज है कि हम उनकी दिखाई गई राह पर चलें और समाज का भला करें। वहीं भाजपा द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा जम्मू कश्मीर के प्रभारी जगदीश भगत की अगुवाई में अखनूर के पलवां गांव में एक कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें पूर्व विधायक व जिला प्रधान राजीव शर्मा, जिला प्रभारी बृजेश्वर सिंह राणा, अनुसूचित जाति मोर्चा जम्मू कश्मीर के प्रभारी जगदीश भगत, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला प्रधान देव राज, जिला महामंत्री कुलदीप शर्मा,जिला उपप्रधान सोभा राम, कार्यालय सचिव केडी शर्मा आदि मौजूद थे।

   

सम्बंधित खबर