हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी और हापा - नाहरलगुन के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेनें

गुवाहाटी, 15 अप्रैल (हि.स.)। गरमी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए, हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी और हापा - नाहरलगुन के बीच 17 अप्रैल से 29 जून तक दोनों दिशाओं में 11 ट्रिपों के लिए दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि तदनुसार, स्पेशल ट्रेन संख्या 03027 (हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी) 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को हावड़ा से 23:55 बजे रवाना होकर अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में, स्पेशल ट्रेन संख्या 03028 (न्यू जलपाईगुड़ी - हावड़ा) 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 00:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 22 कोचों वाली यह स्पेशल ट्रेन अपने दोनों छोर की यात्रा के दौरान वाया बैण्डेल, नबद्वीप धाम, आजिमगंज जंक्शन, मालदा टाउन, किशनगंज होकर चलेगी।

एक अन्य स्पेशल ट्रेन संख्या 09525 (हापा - नाहरलगुन) 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को हापा से 00:40 बजे रवाना होकर शुक्रवार को नाहरलगुन 16:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, स्पेशल ट्रेन संख्या 09526 (नाहरलगुन - हापा) 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से 10:00 बजे रवाना होकर मंगलवार को हापा 00:30 बजे पहुंचेगी। 22 कोचों वाली यह स्पेशल ट्रेन अपने दोनों छोर की यात्रा के दौरान वाया राजकोट, अहमदाबाद, रतलाम, उज्जैन, रूठियाई जं., ग्वालियर, प्रयागराज जं., वाराणसी, छपरा जं., हाजीपुर जं., बरौनी जं., कटिहार जं., न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू बंगाईगांव, रंगिया, रंगापाड़ा नॉर्थ होकर चलेगी।

इन मार्गों पर यात्रा करने वाली अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची वाले यात्री इन स्पेशल ट्रेनों में इस गरमी के दौरान आरामपूर्वक यात्रा करने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर पर उपलब्ध है। यात्रियों से उनकी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों पर ध्यान देने का अनुरोध किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर