जम्मू में बदलाव की लहर, कांग्रेस जीतेगी सभी सीटें : पायलट

आरएस पुरा। स्टेट समाचार
जम्मू-रियासी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रमन भल्ला के समर्थन में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने आरएस पुरा क्षेत्र के गांव खोड में जनसभा को संबोधित किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह  जम्मू- रियासी लोकसभा सीट से  कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रमन भल्ला को दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपना वोट देकर उन्हें सफल बनाएं। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रधान  विकार रसूल बानी, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रमन भल्ला तथा मनोज यादव सहित कांग्रेस पार्टी के के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे!
पायलट ने कहा कि कठुआ के बाद जम्मू में भी बदलाव की लहर साफ़ दिख रही है और इंडिया गठबंधन जम्मू कश्मीर की सभी 6 सीटों पर जीत हासिल करेगा! हमने कहा कि भाजपा सरकार अपने 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने में पूरी तरह से नाकाम रही है और भाजपा एक बार फिर से 400 पार का नारा देकर सत्ता में आने के सपने देख रही है!
 उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी महंगाई एवं भ्रष्टाचार के सिवा देश को कुछ नहीं दिया है और नोटबंदी सरकार का एक गलत फैसला था जिसकी वजह से देश आर्थिक स्थिति के तौर पर कमजोर हुआ और आम आदमी को इसका नुकसान उठाना पड़ा! उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए एक-एक वोट की जरूरत है ऐसे में आम जनता कांग्रेस पार्टी को वोट देकर कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करें और हाथ का निशान ही देश के हालात बदल सकता है। 
पायलट ने कहा कि रमन भल्ला पिछले लंबे समय से राजनीतिक क्षेत्र में है और उनके पास राजनीति का एक लंबा अनुभव है ऐसे में जम्मू- रियासी क्षेत्र की जनता उनके हक में वोट करें और उन्हें  देश की सबसे बड़ी महापंचायत संसद में भेजें! 
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रधान  विकार रसूल बानी  ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा वापस लेकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया और लोगों के अधिकारों को छीन लिया! उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग की जनता ने सांसद जुगल किशोर शर्मा को दो बार मौका दिया और वह दोनों बार लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने में पूरी तरह से नाकाम रहे लेकिन अब तीसरी बार जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुकी है! इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रमन भल्ला के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज यादव, नीरज कुंदन, दलीप कुमार, पूर्व मंत्री मूला राम, तरनजीत सिंह टोनी, पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल, इंदु पवार, ठाकुर बलवान सिंह, पंडित पवन रैना,पूर्व सांसद त्रिलोक सिंह बाजवा, करण भगत, खुशवंत सिंह, विजय कुमार शास्त्री, मास्टर अजैब सिंह मोटन, बद्रीनाथ शर्मा,शशि शर्मा सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे।

 

   

सम्बंधित खबर