निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 17 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के थाना भगवानपुर में खानपुर से विधायक एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत के पीएसओ अरुण कुमार ने यह मुकदमा दर्ज कराया है।

अरुण कुमार ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत भगवानपुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे थे, जिसकी सूचना जिला प्रशासन और उमेश कुमार को पहले से थी। उमेश कुमार पर आरोप लगाया कि वह 200 गाड़ियों के काफिले के साथ क्षेत्र में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने त्रिवेद सिंह रावत की ओर पर्ची फेंकना शुरू किया, बाद में उमेश कुमार के गुंडों ने जान से मारने की नीयत से त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमला किया। इसमें उसे, ड्राइवर सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर