भैस की चोरी करते चोर गिरफ्तार

बेतिया, 02 जून (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के शिकारपुर थाना के कुंडिलपुर बरगजवा गांव में भैस की चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

धराया चोर बरगजवा गांव निवासी अर्जुन महतो है। मामले में अमेरिका साह ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौपा है।आवेदन में उसने बताया है कि शनिवार की रात्रि में उसके भैस की चोरी कर ली गई। पास के ही राइस मिल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ा गया।

सीसीटीवी में चोर बिजली पोल की लाइट काटते व जलाते दिख रहा है।पूछताछ में चोर ने चोरी की बात स्वीकार की है।लेकिन उसने भैस के बारे में कोई भी जानकारी नही दी। रविवार को उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि धराए चोर से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक /गोविन्द

   

सम्बंधित खबर