जबलपुर: ईवीएम लेकर आ रहे ट्रक में लगी आग, कल होना है मतदान

जबलपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश की जबलपुर समेत छह लोकसभा सीटों पर पहले चरण में शुक्रवार को मतदान होना है। लेकिन इससे पहले जबलपुर ईवीएम लेकर पहुंचे ट्रक में गुरुवार सुबह आग लग गई। हालांकि ईवीएम को नुकसान नहीं पहुंचा है।

शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लेकर जबलपुर पहुंचे एक ट्रक में गुरुवार की सुबह 9.30 बजे आग लग गई। घटना कृषि विश्वविद्यालय के पास की है। समय रहते फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझा दी। इससे ईवीएम को नुकसान नहीं पहुंचा है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मध्यप्रदेश में पहले चरण में छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सीधी, जबलपुर और शहडोल में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। आग का प्रभाव ट्रक पर लदी ईवीएम पर न होने से मतदान प्रक्रिया के बाधित होने की आशंका नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर