लापता व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद

जलपाईगुड़ी, 18 अप्रैल (हि.स.)। दो महीने से लापता व्यक्ति का गुरुवार को फूलबाड़ी स्थित एक परित्यक्त फैक्ट्री से सड़ा-गला शव बरामद किया गया। मृतक का नाम अतनु कर था। हालांकि, वह बीरपाड़ा का रहने वाला था, लेकिन कई वर्षों से फूलबाड़ी संलग्न राजीव नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।

परिजनों ने बताया कि अतनु कर फिजियोथेरेपी का काम करता था। वह करीब दो माह से लापता था। एनजेपी थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद उनका फूलबाड़ी स्थित एक परित्यक्त फैक्ट्री से सड़ा-गला शव बरामद किया गया। यह हत्या का मामला है। घटना की सूचना पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। एनजेपी थाने की पुलिस की पूरी घटना की जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर