तसाती चाय बागान में सरहुल पूजा के साथ-साथ सामूहिक विवाह का आयोजन

अलीपुरद्वार, 26 मई (हि.स.)। जिले के तसाती चाय बागान में रविवार सरहुल पूजा के साथ-साथ सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।

राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत की पहल पर फालाकाटा ब्लॉक के तसाती चाय बागान नंगडाला लाइन के एसएस के विद्यालय के मैदान में एक सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस दिन एक रैली आयोजित की गई और स्थानीय नदी में पानी लाया गया। जिसके बाद आदिवासी महिलाओं ने पूजा-अर्चना शुरू किया। पूजा-अर्चना के बाद सामूहिक विवाहों का आयोजन किया गया। विवाह समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से चार जोड़े शामिल हुए। सामाजिक मान्यता मिलने से जोड़े भी काफी खुश दिखे।

आयोजकर्ता ने कहा कि सरहुल पूजा मूलतः प्रकृति की पूजा है। यह पूजा प्रकृति को प्रसन्न करने के लिए आयोजित की जाती है। इसके अलावा इस दिन चार जोड़ों की शादी कराई गई। शादी का पूरा खर्च समिति द्वारा वहन किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर