एसिड से भरा टैंकर बेकाबू होकर सड़क पर पलटा, मौत के बाद ड्राईवर का शव केबिन में फंसा

सिरोही, 18 अप्रैल (हि.स.)। उदयपुर पालनपुर फोरलेन स्थित पिंडवाडा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एसिड से भरा टैंकर बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। केबिन में फंसने के बाद ड्राइवर की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मालेरा टोल प्लाजा की टीम की मदद से शव को केबिन से बाहर निकाला और पिंडवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

पुलिस के अनुसार उदयपुर की तरफ से आ रहा एसिड से भरा हुआ टैंकर अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में केबिन में फंसने से टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, टैंकर में भरा एसिड सड़क पर बह निकला। हादसे की सूचना पर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर पन्नालाल ने ड्राइवर के शव को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन एसिड की बदबू के कारण सफल नहीं हो पाए। उन्होंने हाईवे पेट्रोलिंग इंचार्ज को अवगत करवाते हुए सहायता टीम को बुलवाया। मालेरा टोल प्लाजा टीम प्रभारी दुलाराम गरासिया, एम्बुलेंस टीम के किरण कुमार और लालाराम की मदद से शव को केबिन से बाहर निकाला गया। उसे एम्बुलेंस की मदद से पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हो चुके एसिड के टैंकर को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर