आईआईएमटी विश्वविद्यालय में शुरू हुआ सिक्स सिग्मा कोर्स

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में शुरू हुआ सिक्स सिग्मा कोर्स

मेरठ, 18 अप्रैल (हि.स.)। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के बेसिक साइंस विभाग में उद्योगों में गुणवत्ता विकास और उत्पादकता सुधार के लिए प्रसिद्ध सिक्स सिग्मा कोर्स का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम विशेषज्ञों द्वारा निर्देशित और विद्यार्थियों के सीखने के लिए एक अनूठा अवसर है।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में गुरुवार को बेसिक साइंस विभाग के अधिष्ठाता डॉ. अतुल कुमार अग्रवाल ने कहा कि सिक्स सिग्मा प्रोग्राम के माध्यम से हमारा उद्देश्य छात्रों को सिक्स सिग्मा की मूल बातें, इसके उपकरण और तकनीकों के बारे में गहन ज्ञान प्रदान करना है, जिससे वे अपने कार्यक्षेत्र में उच्चतर गुणवत्ता और दक्षता ला सकें। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत एम्बेसडर की टोपियां वितरित की गईं। इस अवसर पर कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. तृप्ति नीर, विभागाध्यक्ष विकास कुमार, डॉ. बीके चौहान, डॉ. रेणु अग्रवाल, डॉ. भास्कर गर्ग, अश्विनी शर्मा, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. रचना शर्मा, डॉ. पूनम शर्मा. प्रोफेसर डॉ. नारायण दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/दिलीप

   

सम्बंधित खबर