दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान

दुकान में लगी आग लाखों का नुकसानदुकान में लगी आग लाखों का नुकसानदुकान में लगी आग लाखों का नुकसान

नगांव (असम), 19 अप्रैल (हि.स.)। नगांव जिले के रुपहीहाट इलाके में स्थित आशीर्वाद भवन में शुक्रवार को अचानक आग लगने की वजह से इलाके में अफरा तफरी मच गई । पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आशीर्वाद भवन में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक कई दुकानों में आग लग गई।

आग के दौरान एक कपड़े का दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गयी। आग की वजह से लगभग 20 लख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर