उपराज्यपाल ने कौशल विकास और उद्यमिता की समीक्षा की

जम्मू। स्टेट समाचार उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कौशल विकास, उद्यमिता और श्रम कल्याण की समीक्षा हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कौशल विकास विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग और मिशन यूथ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। उपराज्यपाल ने उद्यमिता के माध्यम से सभी क्षेत्रों में कौशल विकास योजनाओं, अवसरों और रोजगार सृजन के लिए रणनीति, कौशल अंतर विश्लेषण और अपस्किलिंग के लिए कौशल मानचित्रण, श्रम बल और युवाओं के पुन: कौशल और स्वास्थ्य सेवा के प्रभावी, कुशल कार्यान्वयन, श्रमिक कल्याण के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका सृजन योजनाओं जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उपराज्यपाल ने उद्योगों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए विकसित कौशल विकास परिदृश्य के अनुसार युवाओं और श्रमिक कार्यबल के कौशल और पुन: कौशल को बढ़ाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कौशल विकास और उभरते उद्यमियों के लिए अवसर प्रदान करने के लिए सरकार के समग्र दृष्टिकोण का आह्वान किया। उपराज्यपाल ने वैधानिक न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा और श्रमिकों की स्वास्थ्य देखभाल के संदर्भ में असंगठित श्रमिकों सहित श्रमिकों की सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने का भी आह्वान किया।  उन्होंने संबंधित विभागों में बेरोजगार युवाओं और श्रमिकों के पंजीकरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और विकास परियोजनाओं में स्थानीय युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि विभागों को असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने में मदद करनी चाहिए। बैठक में नौकरी मेलों, ई-श्रम पोर्टल, व्यापार करने में आसानी, ज्ञान आधारित सेवा क्षेत्र को बढ़ावा देने और कॉमन स्किलिंग डैशबोर्ड और जेएंडके यूथ एंड स्किल मोबाइल के विकास सहित डिजिटल पहल जैसी विभिन्न पहलों और योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा और समीक्षा की गई। बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मनदीप कुमार भंडारी, सचिव कौशल विकास, श्रम एवं रोजगार विभाग कुमार राजीव रंजन और सीईओ मिशन यूथ तथा अन्य सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 

   

सम्बंधित खबर