'पढ़ने के विज्ञान' पर एक दिवसीय सीबीएसई कार्यशाला

जम्मू, 20 अप्रैल (हि.स.)। आर्मी पब्लिक स्कूल दमाना ने शनिवार को सीबीएसई रीडिंग मिशन के तत्वावधान में सीओई चंडीगढ़ के सहयोग से एक ऑफ़लाइन कार्यशाला सह ओरिएंटेशन सत्र - 'पढ़ने का विज्ञान' का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य साक्षरता और पढ़ने और निपुण भारत पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के रुख की परिकल्पना करते हुए शिक्षकों के बीच 'पढ़ने' को संवेदनशील बनाना और उन्मुख करना था।

एक प्रमाणित ईएलटी ट्रेनर, लेखक और एक भाषाविद् भानु पौडेल संसाधन व्यक्ति थे जिनकी विशेषज्ञता ने सभी प्रतिभागियों के बीच प्रेरणा की किरण के रूप में काम किया। कार्यशाला में विभिन्न सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के लगभग 75 शिक्षकों ने भाग लिया। रिसोर्स पर्सन ने पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने और बच्चों में पढ़ने का आजीवन जुनून पैदा करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भविष्य की शैक्षणिक और व्यावसायिक उपलब्धियों की नींव रखते हुए एक साक्षर और ज्ञानवान समाज सुनिश्चित करने के लिए पढ़ने के कौशल को प्राथमिकता देने और सुधारने पर भी प्रकाश डाला। सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पढ़ने के कौशल और इच्छाशक्ति का निर्माण करना, सीबीएसई रीडिंग ऐप, पढ़ने के घटक और बहुत कुछ था। शालू कपूर, वाइस प्रिंसिपल एपीएस दोमाना ने सीबीएसई पढ़ने की पहल और सत्र के दौरान रिसोर्स पर्सन द्वारा साझा किए गए ज्ञान की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर