लोकसभा चुनावः मुरैना सीट से 16 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए, दो निरस्त

मुरैना, 20 अप्रैल(हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में दूसरे चरण के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार 12 से 19 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया संपन्न हुई। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मुरैना-श्योपुर के लिए प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा शनिवार को प्रात: 11 बजे से शुरु हुई। रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामान्य प्रेक्षक डॉ. कौरा लक्ष्मी, अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के प्रस्थापक एवं निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में किया गया।

नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाने की अवधि के दौरान 18 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। जिनमें से 16 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए जबकि दो प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाए जाने पर अस्वीकृत किए गए। इनमें समता समाधान पार्टी के राकेश नागर एवं निर्दलीय अभ्यर्थी अनंत कुमार के नामांकन निरस्त किए गए हैं। जिन प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए उनमें बहुजन समाज पार्टी के रमेशचंद्र गर्ग, भारतीय जनता पार्टी के शिवमंगल सिंह तोमर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सत्यपाल सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के राजेन्द्र प्रसाद कुशवाह, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के नीरज चंदसोरिया, निर्दलीय अनूप, पीयूष बृजेश राजौरिया, प्रभू जाटव, मधुराज तोमर, राजकुमारी, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, रामनिवास, रामसुंदर शर्मा, रामसेवक सखवार, इंजी. सूरज कुशवाह एवं हरिकंठ के नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. कौरा लक्ष्मी द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मुरैना-श्योपुर के लिए प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्रवाई का अवलोकन और परीक्षण किया गया। संवीक्षा कार्य के दौरान एआरओ प्रदीप तोमर उपस्थित रहे। निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देश पत्र की वापसी 22 अप्रैल को अपरान्ह तीन बजे तक की जा सकेगी। इसी दिन शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। मतदान सात मई को होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर