सोनभद्र में सड़क हादसे में तीन की मौत

- मृतकों में दो मैनपुरी एवं एक एटा का निवासी था

-रविवार को बारात में शामिल होने के लिए आये थे

सोनभद्र, 20 अप्रैल (हि.स.)। रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क मुसही गांव स्थित रिश्तेदारी में आए तीन लोगों की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। मृतकों में दो मैनपुरी एवं एक एटा का निवासी था। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

पुलिस के मुताबिक एटा जिले के एटा थाना क्षेत्र के सैनी कला गांव निवासी सुनील (25) पुत्र जरावल एवं मैनपुरी जिला के कंजर गांव निवासी राजेश (30) पुत्र अर्जुन और खैरा गांव निवासी जितेंद्र (35) पुत्र साहब सिंह चर्का टोला मुसही गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में आए थे। तीनों को रविवार को घोरावल में बारात में जाना वाला था। तीन युवक शनिवार रात आठ बजे के करीब पैदल ही चुर्क के मुसाही गांव स्थित सड़क पर टहल रहे थे। तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने तीनों को कुचल दिया जिससे तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वहीं ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी ले गई। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष

/प्रभात

   

सम्बंधित खबर