फारबिसगंज में महावीर जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा

फारबिसगंज में महावीर जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा

फारबिसगंज/अररिया, 21 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जैन की जयंती पर स्थानीय तेरापंथ भवन, श्रवण महावीर भवन से सकल जैन समाज के तत्वावधान में जैन धर्म के विभिन्न पंथों व अनुयायियों ने संयुक्त रूप से रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली।

यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पाश्र्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, समता भवन दादाबाड़ी मंदिर होते हुए तेरापंथ भवन पहुंचा । वहीं जैन धर्म के अनुयायियों ने महावीर शब्द के अक्षरों का विश्लेशन कर बताया कि म से मोह पर विजय, ह से हिम्मत नहीं हारना, आ से आस्था के भाव, वि से विश्वास को सुदृढ़ करना तथा र से राग विद्वेष को खत्म करना बताया। इससे पूर्व शोभा यात्रा में भगवान महावीर के जीवन एवं आदर्शो से संबंधित कई आकर्षक झांकियां भी शामिल थी। मौके पर महिलायें पीत वस्त्र तथा पुरूष श्वेत वस्त्र धारण किये थे। जैन धर्म एवं भगवान महावीर के जयकारो से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। अपराह्न में युवक परिषद, महिला मंडल, कन्या मंडल एवं ज्ञान शाला के सदस्यों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । शोभा यात्रा में जैन धर्म के कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा

   

सम्बंधित खबर