महाराष्ट्र में तीसरे चरण के लिए 317 उम्मीदवार मैदान में बचे, 205 आवेदन खारिज

मुंबई, 21 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र में लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए रविवार को 317 आवेदन वैध पाए गए हैं। सूबे में तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होगा।

राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि महाराष्ट्र में लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 11 निर्वाचन क्षेत्रों में 361 उम्मीदवारों के 522 आवेदन दाखिल किये थे। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 205 उम्मीदवारों के आवेदन खारिज किये गए हैं।

इन सभी आवेदनों की जांच के बाद कुल 317 उम्मीदवारों के आवेदन वैध पाए गए हैं। इनमें रायगढ़ में 21, बारामती में 46, उस्मानाबाद में 35, लातूर में 31, सोलापुर में 32, माधा में 38, सांगली में 25, सतारा में 21, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 9, कोल्हापुर में 27 और हातकणंगले निर्वाचन क्षेत्र में 32 आवेदन वैध पाए गए हैं। इस तरह महाराष्ट्र में तीसरे चरण के लिए कुल 317 उम्मीदवार मैदान में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर