महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल को धमकी भरा पत्र, सुरक्षा बढ़ी

मुंबई, 10 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार के खाद्यान्न आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल को नासिक स्थित उनके कार्यालय में धमकी भरा पत्र मिला है। जिसके बाद भुजबल के आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस पत्र की छानबीन कर रही है।

छगन भुजबल के कार्यालय को मिले धमकी वाले पत्र में कहा गया है कि उन्हें जान से मारने के लिए पांच लोगों ने सुपारी ली है। संबंधित गिरोह के गुर्गे एक होटल में ठहरे हुए हैं और हमले का मौका तलाश रहे हैं।

छगन भुजबल ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस पर अपना काम करेगी। लेकिन धमकी की वजह से वे काम बंद नहीं करेंगे।

मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं को इस तरह की धमकी चिंताजनक है। सभी दलों के नेताओं को एक साथ बैठकर इस विषय पर विचार करना चाहिए। छगन भुजबल को मिली धमकी को लेकर सरकार गंभीर है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/संजीव

   

सम्बंधित खबर