एसएससी नियुक्ति भ्रष्टाचार : बच गई केवल एक शिक्षक की नौकरी

कोलकाता, 22 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला सोमवार को आ गया है। करीब 25 हजार से अधिक नियुक्त हुए शिक्षकों की नौकरी रद्द कर दी गई है। 2016 के एसएससी पैनल के मुताबिक की गई सभी नियुक्तियों को रद्द करने का निर्देश हाई कोर्ट ने दिया है लेकिन एक शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी। उनका नाम है सोमा। मूल रूप से बीरभूम की रहने वाली सोमा उन लोगों में से थी जिन्हें मेरिट लिस्ट में नाम होने के बावजूद अवैध तरीके से नियुक्ति से वंचित कर दिया गया था। वह कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास आंदोलन करने वाले शिक्षक समूह का हिस्सा थीं। कैंसर पीड़ित होने के बावजूद धूप, बारिश और ठंड की परवाह किए बगैर लगातार आंदोलन कर रही थीं। मामला हाई कोर्ट में आया और पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभिजीत गांगुली के निर्देश पर उन्हें नौकरी दी गई थी। सोमवार को अपने आदेश में न्यायमूर्ति शब्बर रशीदी और देवांग्शु बसाक की खंडपीठ ने स्पष्ट कर दिया कि मानवीय आधार पर उनकी नौकरी बरकरार रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर