राजू बिष्ट ने कोर्ट परिसर में किया चुनाव प्रचार

सिलीगुड़ी, 22 अप्रैल (हि.स.)। सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर में भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट ने सोमवार को चुनाव प्रचार किया। सिलीगुड़ी कोर्ट पहुंचे राजू बिष्ट ने बार एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात किया और वोट मांगा।

इस दौरान वकीलों ने कोर्ट की समस्या और नए भवन का मुद्दा उठाया। जिस पर राजू बिष्ट ने कहा कि चुनाव के बाद वह सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के मुद्दे को हल करने का प्रयास करेंगे।

वहीं, राजू बिष्ट ने शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया। राजू ने कहा कि दोष उन 24000 शिक्षकों का नहीं है। जिन्हें आज अपनी नौकरी खोनी पड़ी है। दोषी भ्रष्ट सरकार और नेता है। इन पर सबसे पहले कानून को कार्रवाई करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर