इंदौर: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर के लिए कांग्रेस नेता ने दिया आवेदन

इंदौर, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और इंदौर भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल सूरी ने सोमवार को पुलिस को आवेदन दिया गया है। खरगोन जिले में 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। विजयवर्गीय ने इसे खरगोन का वीडियो बताते हुए अल्पसंख्यक वर्ग पर टिप्पणी भी की थी। इसी को लेकर यह आवेदन दिया गया है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता और इंदौर के नेता डॉ. अमिनुल सूरी ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 16 अप्रैल को याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तिलक नगर पुलिस को 90 दिन में जांच कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। हाईकोर्ट की आदेश की कॉपी लेकर सोमवार शाम 6 बजे कांग्रेस नेता डॉ. अमिनुल सूरी तिलक नगर थाने पहुंचे। सूरी ने तिलक नगर थाने में आदेश की कॉपी पुलिस को सौंपते हुए जल्द से जल्द जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। माना जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की समस्याएं बढ़ सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर