चंदननगर के पूर्व मेयर के निधन पर ममता ने जताया दुख

कोलकाता, 24 अप्रैल (हि.स.) । हुगली जिले के चंदननगर के पूर्व मेयर और विधायक अशोक साहा का निधन हो गया है। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। सीएम बनर्जी ने बुधवार को लिखा, मेरे पुराने सहयोगी और चंदननगर नगर निगम के पूर्व मेयर और पूर्व विधायक अशोक साव के निधन पर दुख हुआ। एक राष्ट्रवादी और दृढ़ राजनीतिक योद्धा, वह हमारे लिए एक संपत्ति थे और उनका जाना लोकतांत्रिक राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति होगी।

ममता ने लिखा कि शोक संतप्त परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर