सायन कोलीवाड़ा में घरेलू सिलेंडर में विस्फोट से एक की मौत, दो घायल

मुंबई, 25 अप्रैल (हि.स.)। सायन कोलीवाड़ा इलाके में स्थित एक घर में गुरुवार तड़के घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग बुझाई। इस घटना में दोनों घायलों को सायन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इस घटना की छानबीन सायन पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार इस घटना में मृतकों और घायलों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/दधिबल

   

सम्बंधित खबर