तीन लुटेरे गिरफ्तार

मुंबई,27 फरवरी (हि. स.)। पालघर जिले की विरार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने सोने की चेन चुराने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।इनके पास से टीम ने 1 लाख से अधिक का माल जप्त करते हुए 9 अपराधों की गुत्थी सुलझाई है। यह कार्रवाई डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आई.विजय पवार व पी.आई. (अपराध) सुशिल कुमार शिंदे के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के एपीआई ज्ञानेश फडतरे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी 2024 को,शिकायतकर्ता जो,कि एक बुजुर्ग है विरार (पूर्व) पैदल जा रहा थे। जब वह निदान लैब के सामने पहुँचे,तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग को धक्का-मारा और गले से सोने की चेन खींचकर। भाग गया। म्हात्रे ने शिकायत पर विरार पुलिस ने धारा 394,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई थी। पुलिस ने भिवंडी क्षेत्र में आरोपियों की खोजबीन करते हुए आरोपी अज्जु ऊर्फ अजगर खान (43),मिराज अहमद अन्सारी (33) व जमाल अन्सारी (38) को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 20 ग्राम सोने की चेन बरामद हुई है। इनके पास से 1,10,000 रूपये का माल जप्त किया गया है।पुलिस अधिकारी ने कहा कि,मुख्य आरोपी अज्जू उर्फ अजगर खान (43) के ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज है।

हिदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर