विश्व दिव्यांग दिवस पर एसोसिएशन ने लंबित मांगें उठाईं
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
जम्मू,, 3 दिसंबर (हि.स.)।
विश्व दिव्यांग दिवस पर ऑल जे एंड के एसोसिएशन ऑफ द डेफ ने अपनी लंबित मांगों को जोरदार तरीके से उठाया जिनमें आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 का पूर्ण क्रियान्वयन, पेंशन में बढ़ोतरी, विशेष भर्ती अभियान, न्यायपूर्ण आरक्षण, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, आर्थिक सहायता और समर्पित सलाहकार बोर्डों की स्थापना शामिल हैं।
एसोसिएशन ने सरकार से जम्मू-कश्मीर के सभी दिव्यांगजन के लिए समान अवसर, सम्मान और समावेशी विकास सुनिश्चित करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



