ईएलसी व स्वीप गतिविधियों पर चर्चा व समीक्षा के लिए गूगल मीट का आयोजन

मंडी, ०1 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के सदर उपमंडल की एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मंडी रुपिंदर कौर के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यालय मंडी द्वारा निर्वाचन साक्षरता क्लब ईएलसी की भूमिकाओं एवं दायित्वों की पुनः समीक्षा तथा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा के लिए गूगल मीट आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता स्वीप नोडल अधिकारी मंडी विधानसभा क्षेत्र असिस्टेंट प्रोफेसर अनुज कुमार व ईएलसी नोडल अधिकारी मंडी विधानसभा क्षेत्र सुभाष चंद ने की। इसमें मंडी विधानसभा क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।

निर्वाचन कानूनगो मंडी नवीन ठाकुर ने निर्वाचन से सम्बंधित चल रही गतिविधियों की जानकारी दी और ईएलसी/स्वीप के तहत जारी गतिविधियों की भी समीक्षा की। मंडी विधान सभा क्षेत्र में समस्त संस्थानों में ईएलसी/स्वीप के तहत बहुत से जागरूकता कार्यक्रम हर माह के तीसरे सप्ताह में करवाए जाते हैं जिनसे मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहन मिल रहा है।

गूगल मीट में ईएलसी की वर्तमान कार्यप्रणाली, विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए जारी कार्यक्रमों और गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। क्लब की कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किए गए।

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची पंजीकरण, युवा मतदाताओं की भागीदारी, नैतिक मतदान, मतदान प्रक्रिया की समझ, मॉडल बूथ जागरूकता तथा डिजिटल माध्यमों से प्रचार-प्रसार जैसी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित विभागों को लक्ष्य-आधारित योजनाएँ तैयार करने के निर्देश दिए गए। निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में पोस्टर निर्माण, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, मतदाता शपथ और डिजिटल कैंपेन जैसी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से आयोजित किया जाएगा।

बैठक में वल्लभ डिग्री कॉलेज मंडी, राजकीय डिग्री कॉलेज कोटली, जाग्रति बीएड कॉलेज मंडी, आईटीआई मंडी, डाइट मंडी, आईटीआई कोटली, गर्ल्स व बॉयज स्कूल मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरयारा, ननावां, बाड़ी गुमाणु, बीर तुंगल, कोटली, बड़ोग, पंडोह, साईगलू व गोखड़ा, केन्द्रीय विद्यालय मंडी, जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी, डीएवी स्कूल मंडी, सरस्वती विद्या मंदिर मंडी, दिव्या ज्योति स्कूल मंडी सहित विभिन्न संस्थानों के ईएलसी नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर