विश्व एड्स दिवस व दिव्यांगता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
औरैया, 3 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया द्वारा विश्व एड्स दिवस एवं विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर पुण्य श्लोका लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय, चिचौली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश कुमार, पूर्णकालिक सचिव अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. मुकेश वीर सिंह ने एड्स से जुड़े भ्रमों को दूर करने और रोगियों के प्रति सकारात्मक व्यवहार अपनाने पर जोर दिया। उप प्रधानाचार्य डॉ. मनोज मेघवानी ने एड्स के कारण, जांच और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव दवे ने दिव्यांगजन पुनर्वास व उनकी चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
जिला क्षय एवं एड्स रोग अधिकारी डॉ. संत कुमार ने एड्स की रोकथाम संबंधी उपाय बताए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एड्स से संबंधित सभी प्रकार की जांच उपलब्ध हैं तथा दिव्यांगजनों के लिए स्ट्रेचर, व्हीलचेयर और रैंप की समुचित व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम के दौरान न्याय सबके लिए की भावना को दोहराते हुए विधिक सहायता सेवाओं, एड्स रोकथाम और दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, चिकित्सकों, छात्रों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



