झज्जर के छारा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार नाना व दो नाती की मौत
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

झज्जर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले में छारा टोल प्लाजा के नजदीक बुधवार की शाम हुए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति और उसके दाे नाती की (दोहतों) की माैत हाे गई। हादसा तब हुआ जब एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। मृतकों की पहचान भीम सिंह (61), टिंकू (13) और हनी (7) के रूप में हुई है।बताया गया है कि भीम सिंह अपने नाती (दोहतो) टिंकू और हनी को लेकर सांपला की तरफ जा रहे थे। भीम सिंह ने हेलमेट पहना हुआ था। टक्कर लगते ही तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए और ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली उनके ऊपर से गुजर गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। बताया गया है कि भीम सिंह की पुत्री रीना काफी समय से अपने मायके में अपने बच्चों के साथ रह रही है। बुधवार को उनके दोनों बेटे टिंकू और हनी अपने नाना के साथ कहीं बाहर जा रहे थे। टिंकू और हनी अपने नाना के पास रहकर ही पढ़ाई कर रहे थे। मृतक भीम सिंह आर्मी से सेवानिवृत्त थे। हादसे की जानकारी घर पहुंचते ही चींख पुकार मच गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस फरार टैक्टर ट्राली चालक की तलाश कर रही है। अभी उसका कोई सुराग नहीं है। थाना आसौदा पुलिस छारा-सांपला हाइवे पर टै्रक्टर चालक की पहचान के लिए यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगला रही है। आसौदा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक को तलाश रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज