2 वर्षीय बालक की पानी के गड्ढे में गिरने से मौत
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

गंदरबल, 02 जून (हि.स.)। गुंड के गैगिंगियर क्षेत्र में अपने आवासीय घर के लॉन में स्थित पानी के गड्ढे में गलती से फिसलने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुखद घटना उस समय हुई जब बालक लॉन में खेल रहा था। मृतक की पहचान गैगिंगियर गुंड निवासी गुलजार अहमद के पुत्र माहिर अहमद चौहान के रूप में हुई है। इस बीच अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता