कोटवा में अफीम के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के तीन गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 19, 2025
पूर्वी चंपारण,19 मई(हि.स.)।जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4.074 अफीम के साथ एक बड़े अंतर्राज्यीय मादक द्रव्य के तस्कर गिरोह के सदस्यो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से 55,000 रुपये नकद और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।गिरफ्तार तस्करों की पहचान नरेश साह,व शंभू गुप्ता व सोमपाल के रूप में हुई है।नरेश साह पूर्व में मध्यप्रदेश में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।पुलिस इन तीनो से पूछताछ कर इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज खंगालने में जुटी है।
छापेमारी दल में जितेश पाण्डेय, डीएसपी सदर-02, राजरूप राय, थानाध्यक्ष, कोटवा व एसटीएफ टीम शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



